Jharkhand hemant sarkar:झारखंड सरकार के मंत्री और सचिव अब 60,000 रुपये तक के मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और 3,000 रुपये प्रति माह रिचार्ज करा सकेंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि विशेष सचिव स्तर के अधिकारी 45,000 रुपये तक के मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और 2,000 रुपये प्रति माह का रिचार्ज करा सकेंगे। वहीं, अतिरिक्त सचिव, अतिरिक्त निदेशक और अन्य अधिकारी 30,000 रुपये तक के मोबाइल फोन खरीद सकेंगे।
750 रुपये का रिचार्ज करा पाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की संविदा नियुक्ति भी शामिल है।