झारखंड : वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद पांच पुलिस वाले निलंबित

By भाषा | Updated: June 6, 2021 19:10 IST2021-06-06T19:10:29+5:302021-06-06T19:10:29+5:30

Jharkhand: Five cops suspended after video of recovery goes viral | झारखंड : वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद पांच पुलिस वाले निलंबित

झारखंड : वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद पांच पुलिस वाले निलंबित

सिमडेगा, छह जून झारखंड में वायरल हुए वीडियो में एक ट्रक चालक से कथित तौर पर वसूली करते दिख रहे पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया सबूत मिलने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी एक ट्रक चालक से कथित तौर पर पैसे की वसूली करते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो 22 मई का है और पांच आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि इन पुलिस कर्मियों की पहचान ईश्वर मरांडी, अनुज कुमार, मुकेश कुमार महतो, शिव उरांव और अखिलेश तिर्की के तौर पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Five cops suspended after video of recovery goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे