झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार (9 अगस्त) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राज्य पुलिस और नक्सली टुकड़ियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ खूंटी जिले के थोकलोबेरा वनक्षेत्र में हुआ। सेना ने एक नक्सली समेत कई हथियार और गोला बारूद जब्त कर लिया है। हालांकि ऩक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं, पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि राजनांदगांव के बगनदी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जंगल में नक्सलियों और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सात नक्सलियों को मार गिराया गया था।