झारखंड चुनावः बीजेपी में शामिल हुए विपक्षी पार्टियों के 6 विधायक, मनपसंद सीट से टिकट का वादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 11:50 IST2019-10-23T11:50:18+5:302019-10-23T11:50:18+5:30

इन सभी विधायकों ने रांची में सीएम रघुबर दास की उपस्थिति में बीजेपी ज्वॉइन की। माना जा रहा है कि इन सभी विधायकों को मनपसंद सीट से टिकट देने का वादा किया गया है।

Jharkhand Election: 6 MLAs from opposition parties joins BJP, things to know | झारखंड चुनावः बीजेपी में शामिल हुए विपक्षी पार्टियों के 6 विधायक, मनपसंद सीट से टिकट का वादा

झारखंड चुनावः बीजेपी में शामिल हुए विपक्षी पार्टियों के 6 विधायक, मनपसंद सीट से टिकट का वादा

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। विपक्षी दलों के छह विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुनाल सारंगी, जेएमएम के जेपी भाई पटेल, जेएमएम के चामरा लिंडा, कांग्रेस के सुखदेव भगत, कांग्रेस के मनोज यादव और नवजीवन संघर्ष मोर्चा के भानु प्रताप शाही शामिल हैं।

इन सभी विधायकों ने रांची में सीएम रघुबर दास की उपस्थिति में बीजेपी ज्वॉइन की। माना जा रहा है कि इन सभी विधायकों को मनपसंद सीट से टिकट देने का वादा किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस और झामुमो में बड़ी टूट होना तय है।

गौरतलब है कि कुणाल षाडंगी बहरागोड़ा से विधायक हैं। भाजपा यहां से लगातार हार रही है। जेपी पटेल मांडु से विधायक हैं। भाजपा यहां से कभी नहीं जीती। चमरा लिंडा विशुनपुर से विधायक हैं। सुखदेव भगत लोहदगा सीट से विधायक हैं। मनोज यादव बरही सीट से विधायक हैं। भानु प्रताप शाही भवनाथपुर से विधायक हैं।

Web Title: Jharkhand Election: 6 MLAs from opposition parties joins BJP, things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे