Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के सिर में लगी गंभीर चोट, एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 11:36 IST2025-08-02T11:35:30+5:302025-08-02T11:36:35+5:30

Jharkhand: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने पुष्टि की है कि रामदास सोरेन की हालत तेज़ी से बिगड़ती जा रही है, इसलिए उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस स्थानांतरण का उद्देश्य उन्हें मस्तिष्क की चोट और उससे जुड़ी जटिलताओं के लिए आवश्यक उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है।

Jharkhand Education Minister Ramdas Soren suffers serious head injury is being airlifted to Delhi | Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के सिर में लगी गंभीर चोट, एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा

Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के सिर में लगी गंभीर चोट, एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा

Jharkhand: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट लग गई है। राज्य के मंत्री इरफान अंसारी ने यह जानकारी दी। अंसारी ने बताया कि सोरेन को आज सुबह जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने एक बयान में कहा, ‘‘रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके दिमाग में गंभीर चोट पहुंची और खून का थक्का जम गया।”

उन्होंने बाद में संवाददाताओं को बताया कि सोरेन को जमशेदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों को पता चला कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। अंसारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। मैं लगातार उनके संपर्क में हूं और उनकी हालत पर नजर रख रहा हूं।”

Web Title: Jharkhand Education Minister Ramdas Soren suffers serious head injury is being airlifted to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे