झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- सभी वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार

By भाषा | Published: June 14, 2020 05:44 AM2020-06-14T05:44:52+5:302020-06-14T05:44:52+5:30

हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग के सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Jharkhand: CM Hemant Soren said- the state government will provide employment to all classes of people | झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- सभी वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार

हेमंत सोरेन (File Photo)

Highlightsहेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार मजदूरों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भूख से किसी को मरने नहीं देंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन से पहले मालूम नहीं था कि यहां के लोग लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं।

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 संकट के समय में उनकी सरकार राज्य में लौट कर आये प्रवासी श्रमिकों सहित सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए यहां से 1,600 मजदूरों को विशेष ट्रेन से रवाना करते हुए कहा कि संकट के इस दौर में सभी वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम में सरकार जुट गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे यहां लौट कर आए प्रवासी मजदूर हों, या फिर यहां काम कर रहे दूसरे राज्यों के मजदूर...उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।’’ उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘‘सभी वर्ग के सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार मजदूरों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और भूख से किसी मजदूर की मौत नहीं हो, इसके लिए हर सम्भव कदम उठाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन लागू होने से पहले राज्य सरकार को यह मालूम नहीं था कि यहां के लोग लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों में काम कर रहे है। साथ ही, यहां के लोग देश के सभी राज्यों के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं।  

Web Title: Jharkhand: CM Hemant Soren said- the state government will provide employment to all classes of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे