Jharkhand Chunav 2024: चुनाव के बीच नक्सलियों ने दिया दस्तक, PLFI ने बैनर लगाकर कर किया वोट बहिष्कार का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: November 7, 2024 16:00 IST2024-11-07T16:00:36+5:302024-11-07T16:00:51+5:30

उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने वोट बहिष्कार का बैनर साटकर शहर में सनसनी फैला दी है। यहां मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के पास लाल बैनर लगाकर पीएलएफआई ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है।

Jharkhand Chunav 2024: Naxalites knocked in the middle of the elections, PLFI announced boycott of voting by putting up banners | Jharkhand Chunav 2024: चुनाव के बीच नक्सलियों ने दिया दस्तक, PLFI ने बैनर लगाकर कर किया वोट बहिष्कार का ऐलान

Jharkhand Chunav 2024: चुनाव के बीच नक्सलियों ने दिया दस्तक, PLFI ने बैनर लगाकर कर किया वोट बहिष्कार का ऐलान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी धुआंधार प्रचार के बीच अब नक्सलियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी रांची से सटे खूंटी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने वोट बहिष्कार का बैनर साटकर शहर में सनसनी फैला दी है। यहां मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के पास लाल बैनर लगाकर पीएलएफआई ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है।

केंद्रीय कमेटी के नाम लगी बैनर में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए बैनर में लिखा है कि झारखंड की तमाम किसान मजदूर आदिवासी मूलवासी छात्र नौजवान तथा प्रगतिशील बुद्धिजीवी समस्त आवाम को जागृत करते हुए 2024 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करता है। जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु जनता चुनाव का बहिष्कार करे। पुलिस प्रशासन का राज ध्वस्त करें। 

इधर, पुलिस ने बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि बैनर लगाया गया है, इसकी छानबीन कर रहे हैं। आस पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैनर किसने लगाया इसका पता चलते ही त्वरित कार्रवाई किया जायेगा। 

उधर, शहर के बीचो बीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास लगे इस बैनर को देखकर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। दरअसल, गुरुवार को सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले, तो वहां लाल रंग का बैनर देख अचंभित रह गए। पीएलएफआई ने इस बैनर पर लोगों से वोट का बहिष्कार करने की अपील की है।

झारखंड विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पीएलएफआई के बैनर से लोग घबरा गए हैं। उल्लेखनीय है कि खूंटी जिला कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। पीएलएफआई भी इस इलाके में काफी सक्रिय था। हाल के दिनों में नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन चुनाव से ऐन पहले बैनर साटकर उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित खूंटी विधानसभा सीट पर पहले चरण में यानी 13 नवंबर को मतदान होना है।

Web Title: Jharkhand Chunav 2024: Naxalites knocked in the middle of the elections, PLFI announced boycott of voting by putting up banners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे