Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड में 100 यूनिट बिजली हर महीने प्रति परिवार मिलेगी मुफ्त, गरीबों के लिए बनेंगे 35 हजार नए आवास
By आजाद खान | Updated: March 4, 2022 08:52 IST2022-03-04T08:41:49+5:302022-03-04T08:52:38+5:30
Jharkhand Budget 2022-23: इस योजना के उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड में 100 यूनिट बिजली हर महीने प्रति परिवार मिलेगी मुफ्त, गरीबों के लिए बनेंगे 35 हजार नए आवास
Jharkhand Budget 2022-23:झारखंड की जनता के लिए सरकार जल्दी ही बड़ी राहत देने वाली है। सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में चुनाव के समय किये गये अपने वादे को पूरा करने जा रही है। इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की योजना बनाई है। ऐसा इसलिए सरकार ने किया ताकि आम जनता पर बिजली के बिल का बोझ कम हो जाए। सरकार के इस योजना से उन लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा जिनकी महीने की बिजली की खपत 100 यूनिट या उससे कम की हो। इस बात की जानकारी झारखंड के वित्त मंत्री ने दी है।
क्या कहा झारखंड के वित्त मंत्री ने
इस पर बोलते हुए झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में यह घोषणा की है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की राज्य सरकार ने योजना बनाई है। उनके मुताबिक, इस योजना के लिए और उर्जा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
बजट के बाद वित्त मंत्री ने कही यह बात
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरूवार को आम बजट पेश करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य ने बजट में कर राजस्व से कुल 24850 करोड़ रुपए है और गैर कर राजस्व से 13762.84 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
बजट में कई और घोषणाएं हुई
हेमंत सोरेन की सरकार ने गुरुवार को पेश हुए बजट में कई घोषणाएं की है। इन घोषणाओं में गरीबों के लिए 35 हजार नए आवास बनाने की बात से लेकर 64 लाख गरीब परिवारों को हर माह एक रुपए में एक किलो दाल देने की बात कही है।