लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Assembly Election: वोटरों से सीधा संवाद करने उतरी बीजेपी, 'घर-घर रघुवर' अभियान किया शुरू 

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2019 17:13 IST

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर भाजपा ने इस अभियान का नाम 'घर-घर रघुवर' रखा है.

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को लेकर काफी दिनों से सक्रिय भाजपा अब विधिवत जमीनी लड़ाई के लिए मैदान में उतर गई है. भाजपा ने आज 'घर-घर रघुवर' अभियान की शुरुआत कर दी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को लेकर काफी दिनों से सक्रिय भाजपा अब विधिवत जमीनी लड़ाई के लिए मैदान में उतर गई है. भाजपा ने आज 'घर-घर रघुवर' अभियान की शुरुआत कर दी. इस अभियान के तहत मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. मतदाताओं से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री खुद 11 सितंबर को इस अभियान से जुड़ेंगे और खिजरी विधानसभा के मतदाताओं से मुखातिब होंगे.

झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर भाजपा ने इस अभियान का नाम 'घर-घर रघुवर' रखा है. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास के चेहरे को सामने रखकर सोमवार से भाजपा प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार में उतर गई है. अभियान राज्य के प्रत्येक मंडल के प्रत्येक गांव तक आचार संहिता लागू होने तक चलेगा. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर के दौरे के तत्काल बाद 15 सितंबर से 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर आम कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. 

यहां बात दें कि इससे पूर्व पांच से आठ सितंबर तक भाजपा ने मंडल स्तर पर बड़े नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम किया था, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर तमाम शीर्ष पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इस सम्मेलन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतरने के टिप्स भी दिए गए थे. 

वहीं, झारखंड में महिला मतदाताओं को लुभाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि महिला शक्ति ही झारखंड में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी. इसके बूते ही राज्य का विकास भी तेज गति से हो रहा है. कई क्षेत्र में सखी मंडल की दीदियां बड़ी काम कर रही हैं. 

मुख्यमंत्री ने महिला कार्यकताओं से आह्वान किया कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. उन्होंने महिला शक्ति को पार्टी की नीतियों तथा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने का टास्क दिया. 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी कार्यकर्ता भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें और उसका मुंहतोड़ जवाब दें. उन्होंने कहा है कि राज्य में कांग्रेस और अन्य दलों का शासन रहा, लेकिन गरीबों के लिए किसी ने कोई काम नहीं किया. भाजपा की सरकार ने हर घर शौचालय का निर्माण करवाया. सरकार गरीबों को दो गैस सिलेंडर और चूल्हा दे रही है. इतना ही नहीं 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर महज एक रुपये में हो रही है.

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)रघुवर दास
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतRaghubar Das Resigned: ओडिशा राज्यपाल पद से इस्तीफा?, क्या झारखंड राजनीति में एंट्री करेंगे रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी का क्या होगा...

भारतCM Hemant Soren: गृह विभाग खुद देखेंगे सीएम सोरेन?, नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण किशोर होंगे नए वित्त मंत्री, देखें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक