झारखंड के कार्यकर्ताओं ने उठाई रिहाना के सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड पर प्रतिबंध लगाने की मांग
By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:34 IST2021-02-12T22:34:14+5:302021-02-12T22:34:14+5:30

झारखंड के कार्यकर्ताओं ने उठाई रिहाना के सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड पर प्रतिबंध लगाने की मांग
नयी दिल्ली, 12 फरवरी झारखंड स्थित बाल अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड पर प्रतिबंध लगाया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि रिहाना के ब्रांड के निर्माण में कथित तौर पर अभ्रक का प्रयोग होता है और जिन खदानों से अभ्रक निकलता है वहां बच्चों से मजदूरी कराने संबंधी खबरें सामने आई हैं।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूंगो ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें ज्ञापन मिला है और वह मामले की छानबीन कर रहे हैं।
झारखंड बाल स्वैच्छिक मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने ‘फेंटी ब्यूटी’ नामक ब्रांड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
ज्ञापन के मुताबिक सौंदर्य प्रसाधन सामग्री में प्रयोग किया जाने वाला अभ्रक झारखंड की खदानों से निकलता है जहां बच्चों से मजदूरी कराए जाने की खबरें सामने आई हैं।
कार्यकर्ताओं ने रिहाना के खिलाफ मामला दर्ज करने और ब्रांड के शोरूम बंद करने की मांग उठाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।