लाइव न्यूज़ :

एक हफ्ते में शुरू हो सकता है जेवर एयरपोर्ट का काम, मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

By भाषा | Updated: August 18, 2021 13:24 IST

Open in App

जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण की सारी औपचारिकताएं अब पूरी हो गई हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (नियाल) के बाद यमुना विकास प्राधिकरण ने भी मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) अब एयरपोर्ट का निर्माण कार्य एक हफ्ते में शुरू करने की तैयारी में है। सबसे पहले चारदीवारी, वाईआईएपीएल का दफ्तर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत बनाई जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का मास्टर प्लान यमुना प्राधिकरण ने पास कर दिया है। मास्टर प्लान को अब सभी एजेंसियों ने पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का मास्टर प्लान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) बोर्ड में ले जाने से पहले इसे नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास भेजा गया था। सिंह ने बताया कि इन एजेंसियों ने मास्टर प्लान में कुछ सुझाव दिए थे और इन सुझावों को सम्मिलित करते हुए फिर इन एजेंसियों को मास्टर प्लान भेजा गया था। जब इन एजेंसियों की हरी झंडी दे दी तब 13 अगस्त को इस मास्टर प्लान को नियाल के बोर्ड में रखा गया। बोर्ड ने इस मास्टर प्लान पर अपनी सहमति दे दी। साथ ही यह भी कहा कि इसे यमुना प्राधिकरण अपने बोर्ड में पास कराए।उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने अपने बोर्ड (परिचालन बैठक) में इस मास्टर प्लान को प्रस्तुत किया। बोर्ड ने इसे मंजूर कर दिया। इसके बाद मास्टर प्लान पास करते हुए विकासकर्ता कंपनी वाईआईएपीएल को भेज दिया है। विकासकर्ता कंपनी से 90 दिन में अपना ‘वर्क प्लान’ (कार्ययोजना) जमा करने के लिए कहा गया है। उम्मीद है कि कंपनी 15 दिन के अंदर अपनी कार्य योजना नियाल को सौंप देगी।उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान पास करते समय यमुना प्राधिकरण ने कहा है कि विकासकर्ता कंपनी को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अलग से नक्शा पास कराना होगा। अगर कंपनी वहां पर होटल, व्यवसायिक परिसर आदि का निर्माण करती है तो उसके लिए अलग से नक्शा पास कराना होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी का प्रयास है कि अगले एक हफ्ते में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। सबसे पहले एयरपोर्ट की चारदीवारी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर और एटीसी बिल्डिंग बनाई जाएगी। एयरपोर्ट चारदीवारी करीब 170 किलोमीटर लंबी है। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तिथि अभी तय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतरिवर फ्रंट से यमुना की नहीं, व्यापारियों की सुधरेगी सेहत

भारतChhath Puja 2024: छठ पूजा के पहले दिन प्रदूषित यमुना में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, जहरीले झाग में नहाने को मजबूर लोग

भारतब्लॉग: बाढ़, फैलाव और अविरलता से ही निर्मल होगी यमुना 

भारतDelhi Water Crisis: 250 रुपये में 500 लीटर पानी, लोगों ने नहाना छोड़ा, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे दिल्लीवाले

भारतDelhi High Court Shiv Mandir: 'भगवान शिव अधिक प्रसन्न होंगे...उन्हें हमारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है', दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील