भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनी जेट फाइटर की महिला पायलट

By भाषा | Updated: January 26, 2021 21:50 IST2021-01-26T21:50:40+5:302021-01-26T21:50:40+5:30

Jet fighter's female pilot became part of Indian Air Force tableau | भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनी जेट फाइटर की महिला पायलट

भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनी जेट फाइटर की महिला पायलट

नयी दिल्ली, 26 जनवरी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बन गईं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड में भावना भारतीय वायुसेना की उस झांकी का हिस्सा थी जिसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सुखोई -30 एमकेआई फाइटर जेट और रोहिणी रडार के मॉडल प्रदर्शित किए गए थे।

झांकी में भावना के साथ तीन अन्य पुरूष पायलट भी खड़े थे ।

भावना भारतीय वायु सेना में जून 2016 में शामिल हुयी थी । वह पहली तीन महिला फाइटर पायलट में शामिल हैं । उनके अलावा अवनी चतुर्वेदी एवं मोहना सिंह भी इसी दिन वायु सेना में शामिल हुयी थी ।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने परेड के दौरान भारतीय वायु सेना के मार्च का नेतृत्व किया जिसमें 96 वायु सैनिक एचं चार अधिकारी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jet fighter's female pilot became part of Indian Air Force tableau

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे