जानें कौन है JeM सरगना मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर, चला रहा था आतंकी कैंप

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 02:49 PM2019-02-26T14:49:21+5:302019-02-26T14:49:21+5:30

भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

JeM's Yusuf Azhar alias Mohammad Salim alias Ustaad Gohri who was targeted today by IAF airstrike in Balakot across LOC | जानें कौन है JeM सरगना मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर, चला रहा था आतंकी कैंप

जानें कौन है JeM सरगना मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर, चला रहा था आतंकी कैंप

Highlightsभारतीय वायुसेना की ओर से 26 फरवरी को तड़के 3: 30 बजे एलओसी पार कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई।भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों के लॉन्च पैड को तबाह किया है।पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार किया था।

भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक इस कैंप को जैश चीफ मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था। हालांकि अभी तक इसके मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि युसूफ अजहर का नाम पहले से ही इंटरपोल की सूची में सर्वाधिक वांछनीय अपराधी के तौर पर शामिल था। युसूफ 1999 में कंधार में हुए आईसी-814 विमान हाईजेक की लिस्ट में भी शामिल था। युसूफ अजहर जेईएम के सबसे बड़ा आतंकी कैंप संचालित करने वाले मसूद अजहर का साला है।इसके अलावा अजहर के खिलाफ भारत में अपहरण और हत्या के मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने साल 2002 में पाकिस्तान को 20 आतंकियों की सूची सौंपी थी। इन सूची में यूसुफ अजहर का भी शामिल नाम था। इसके बाद ही सीबीआई द्वारा किए अनुरोध पर अजहर के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। 


विजय गोखले ने साफ किया कि लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि जैश देश में और फिदायिन अटैक करने की फिराक में था और इसलिए यह कार्रवाई जरूरी थी। गोखले ने कहा- 'यह पक्की सूचना थी कि जैश देश में और हमले की तैयारी कर रहा था। इसलिए ये अटैक जरूरी था। भारत ने बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ठिकाने पर हमला किया है।' 

विजय गोखले ने साथ ही कहा, 'इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी, ट्रेनर और सीमियर कमांडर और जिहादियों को नुकसान पहुंचाया गया है।'गोखले के अनुसार भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से जैश पर केंद्रित थी ताकि स्थानिय नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हो सके। विजय गोखले ने हालांकि कोई और जानकारी देने से मना कर दिया। 

Web Title: JeM's Yusuf Azhar alias Mohammad Salim alias Ustaad Gohri who was targeted today by IAF airstrike in Balakot across LOC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे