JEE Main-NEET 2021: अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस, जानें कब होंगे नीट एक्जाम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 23, 2021 13:37 IST2021-06-23T13:35:57+5:302021-06-23T13:37:18+5:30

JEE Main & NEET 2021: जेईई मेन्स परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जा रही है। इस साल फरवरी में पहले चरण के बाद मार्च में दूसरे चरण की परीक्षा करायी गयी थी।

JEE Main & NEET 2021 Pending JEE Main Sessions In August NEET May Be Postponed To September | JEE Main-NEET 2021: अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस, जानें कब होंगे नीट एक्जाम

कोविड—19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। (file photo)

Highlightsअगला चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था।जेईई एडवांस परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी थी जो तीन जुलाई को होनी थी।अगला चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था।

JEE Main & NEET 2021: कोरोना महामारी के कारण कई परीक्षा स्थगित है। शिक्षा मंत्रालय फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। लगातार दो साल से कोविड के कारण परीक्षा विलंब से हो रहा है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहित कई राज्यों के बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस बीच छात्रों की निगाहें अब इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स और मेडिकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पर लग गई है। 

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जेईई मेंस और नीट कराने की पूरी योजना बन चुकी है। शिक्षा मंत्रालय जुलाई और अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के लंबित संस्करणों का आयोजन करने पर विचार कर रहा है, जबकि मेडिकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को सितंबर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

इस संबंध में अब तक अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है और मंत्रालय सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड—19 की स्थिति की समीक्षा कर रहा है। एक सूत्र ने बताया, ''जी मेंस की लंबित परीक्षाएं जुलाई के आखिर में या अगस्त के शुरू में आयोजित की जा सकती हैं और इनमें एक पखवाड़े का अंतर होगा। नीट सितंबर में हो सकता है।''

वर्तमान शैक्षणिक सत्र से, छात्रों को उनके स्कोर में सुधार करने का मौका देने के लिए जेईई मेन्स परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जा रही है। इस साल फरवरी में पहले चरण के बाद मार्च में दूसरे चरण की परीक्षा करायी गयी थी, जबकि अगला चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था।

लेकिन देश भर में कोविड—19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। जेईई एडवांस परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी थी जो तीन जुलाई को होनी थी । एडवांस परीक्षा देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में नामांकन के लिये आयोजित की जाती है। 

Web Title: JEE Main & NEET 2021 Pending JEE Main Sessions In August NEET May Be Postponed To September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे