JEE Advanced Result 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। जेईई एडवांस का परिणाम परीक्षा वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने परिणाम के साथ परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है।
26 मई 2024 को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) 2024 में दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 1,80,200 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में 48,248 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। कुल योग्य उम्मीदवारों में से 7,964 महिला उम्मीदवार हैं। कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी शीर्ष रैंक पर हैं। उन्हें 360 में से 355 अंक प्राप्त हुए। आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल सीआरएल 7 के साथ शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए।
वेद लोहाटी के एंट्रेंस टेस्ट में 360 में से 355 हासिल करने में कामयाब हुए, दूसरी ओर आईआईटी बॉम्बे की द्विजा पटेल ने भी टॉप किया और उनके 360 में से 332 अंक आए।
जेईई (एडवांस्ड) 2024 के टॉप रैंकर वेद लाहोटी ने मीडिया बात करते हुए कहा, "मैंने पढ़ाई के दौरान कभी घड़ी नहीं देखी। मैंने गुणात्मक अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। मैंने खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा क्योंकि यह समय की बर्बादी है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उम्मीदवारों को अपने परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और अपने शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए।"
JEE Advanced Result 2024: आईआईटी मद्रास जोन से अधिकतर अभ्यर्थियों ने एक्जाम में क्वालिफाई किया। इसके बाद आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे का नंबर आया। हालांकि, शुरुआती 500 उम्मीदवारों में 145 अभ्यर्थी आईआईटी मद्रास जोन से, जबकि 136 आईआईटी बॉम्बे से और 122 अभ्यर्थी आईआईटी दिल्ली से टॉप करने में कामयाब हुए।