JEE Main 2024 Result: परिणाम में 23 अभ्यर्थियों ने 100 अंक से किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 12:10 PM2024-02-13T12:10:18+5:302024-02-13T12:19:24+5:30

जेईई मेन्स से जुड़ा पेपर 1 का एग्जाम 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हुआ था, हालांकि पेपर 2 बीती 24 जनवरी, 2024 को हुई थी।

JEE Main 2024 Result 23 candidates topped the JEE Mains exam by scoring 100 marks | JEE Main 2024 Result: परिणाम में 23 अभ्यर्थियों ने 100 अंक से किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

फाइल फोटो

Highlightsजेईई मेन्स परीक्षा में 23 छात्रों ने 100 अंक लाकर किया टॉपएनटीए पूरी लिस्ट जारी कीअब क्वालिफाई करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की करेंगी तैयारी

JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी करते हुए जेईई मेन्स 2024 पहले सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं। साथ ही जो भी अभ्यर्थी पहले सत्र में सम्मलित हुई है, वे सभी अपने-अपने नतीजे  jeemain.nta.nic.in लिंक को खोलकर देख सकते हैं। इसके साथ ही ये भी बता दें कि कुल 23 छात्रों ने 100 का स्कोर किया है। 

जेईई मेन्स से जुड़े पेपर 1 का एग्जाम 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हुआ था, हालांकि पेपर 2 के लिए परीक्षा बीती 24 जनवरी, 2024 को हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार जेईई मेन्स के लिए 12 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए, जबकि 11.70 लाख अभ्यर्थियों ने ही टेस्ट दिया। जिन भी छात्रों ने क्वालिफाई कर लिया हो, वे ही अब जेईई एडवांस का एग्जाम आगामी अप्रैल, 2024 में दे सकते हैं। 

किसने और किन राज्यों से किया टॉप
इस परीक्षा में पहले टॉपर तेलंगाना से सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्य, दूसरे आंध्र प्रदेश से कल्लाकुरी सैनाध श्रीमंत, राजस्थान से ईशान खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश से देशांक प्रताप सिंह और उत्तर प्रदेश से निपुण गोयल पांचवें स्थान पर रहे हैं। इस परीक्षा से जुड़े उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए।

जेईई मेन 2024 पेपर 1, पेपर 2 परीक्षा में 11 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे। पेपर 1 परीक्षा के नतीजे आज घोषित हुए। पेपर 1 (बीई/बीटेक) के कुल उम्मीदवारों में से 95.8 प्रतिशत ने पेपर में भाग लिया था। एनटीए द्वारा परीक्षा आयोजित करने के बाद से जेईई (मेन) के लिए अब तक के सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया।

Web Title: JEE Main 2024 Result 23 candidates topped the JEE Mains exam by scoring 100 marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे