बेंगलुरु, 16 मईः जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं पर खरीदफरोख्त का आरोप लगाया है। उनका कहना हैं कि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी जेडीएस विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 15 मई को हुई मतगणना में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली। इसके बाद सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरी 104 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। लेकिन उसे अभी 8 विधायकों की जरूरत है। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक: BJP को चाहिए 8 का सपोर्ट, जेडीएस-कांग्रेस के 5 MLA 'लापता')
दूसरी ओर 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने बिना शर्त जेडीएस और बहुजन समाज पार्टी की 38 सीटों वाले गठबंधन को समर्थन दे दिया है। ऐसे में दोनों दोनों की सीटें मिलाकर बहुमत का आंकड़ा पार गई हैं। लेकिन बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी पहले सरकार बनाने की राज्यपाल वसूभाई भाला से अनुमति चाहती है।
कांग्रेस और जेडीएस लगातार अपने विधायकों को तोड़े जाने की आशंका और आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार सुबह आई खबरों के मुताबिक जेडीएस और कांग्रेस के करीब छह विधायक चुनाव परिणाम आने के बाद 'लापता' हैं।