कृषि कानूनों को लेकर जयंत चौधरी ने केंद्र पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: February 13, 2021 23:51 IST2021-02-13T23:51:48+5:302021-02-13T23:51:48+5:30

Jayant Chaudhary targeted the center on agricultural laws | कृषि कानूनों को लेकर जयंत चौधरी ने केंद्र पर साधा निशाना

कृषि कानूनों को लेकर जयंत चौधरी ने केंद्र पर साधा निशाना

आगरा, 13 फरवरी रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र के कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट’ हैं।

चौधरी आगरा में अकोला के चाहरवाटी डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर खाट लगवाकर उसपर पंचों को बिठाया और खुद मंच पर नीचे की ओर बैठे।

जयंत चौधरी ने महापंचायत में कहा, ‘‘केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट’ (मृत्यु वारंट) है। किसान सरकार के पास न पहुंच जाएं, इसलिए इस समय की सरकार ने हालात खराब कर रखे हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कभी किसानों को आंदोलनकारी घोषित करती है तो कभी पुलिस की मदद से किसानों पर पानी की बौछार करती है।

चौधरी ने कहा कि सरकार ने सड़क पर गढ्डे कर दिए हैं, सड़कों पर कीलें लगा दी हैं जिससे कोई किसान सरकार के अधिकारियों से इन कानूनों के संबंध में बात न कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jayant Chaudhary targeted the center on agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे