जापानी फिल्म ''रिंगू वांडरिंग'' ने इफ्फी का 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार जीता

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:49 IST2021-11-28T20:49:26+5:302021-11-28T20:49:26+5:30

Japanese film "Ringu Wandering" wins Golden Peacock Award at IFFI | जापानी फिल्म ''रिंगू वांडरिंग'' ने इफ्फी का 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार जीता

जापानी फिल्म ''रिंगू वांडरिंग'' ने इफ्फी का 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार जीता

पणजी, 28 नवंबर जापानी फिल्मकार मसाकाजू कनेको की फिल्म ''रिंगू वांडरिंग'' को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 52वें समापन सत्र के दौरान शीर्ष सम्मान 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार मिला। यह फिल्म एक महत्वाकांक्षी 'मंगा कलाकार' पर आधारित है।

'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार के तहत 40 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है।

वाक्लाव कद्रंका को उनकी फिल्म ''सेविंग वन, हू वाज डेड'' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

जितेंद्र जोशी ने फिल्म निर्माता निखिल महाजन की मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार पर कब्जा जमाया। जोशी को मराठी फिल्मों से इतर फिल्म ‘सेक्रेड गेम्स’ में कांस्टेबल का शानदार किरदार निभाने के लिए भी पहचाना जाता है। समारोह के दौरान निखिल महाजन को स्पेशल जूरी पुरस्कार से नवाजा गया।

जीवन और मृत्यु की दार्शनिक खोज करती इस फिल्म का नाम महाराष्ट्र के नासिक से देश के दक्षिणी राज्यों में बहने वाली ‘गोदावरी’ नदी से प्रेरित है। फिल्म ‘सेक्रेड गेम्स’ के अभिनेता जितेंद्र जोशी ने निशिकांत देशमुख नाम के एक क्रोधी व्यक्ति का किरदार निभाया है। फिल्म में मुख्य किरदार और उसके परिवार की कहानी को दर्शाया गया है जो दो करीबी रिश्तेदारों की मौत का सामना करने की कोशिश करता है।

महाजन ने कहा था कि यह फिल्म उनके करीबी दोस्त और मार्गदर्शक रहे निशिकांत कामत को श्रद्धांजलि देने का तरीका है। कामत का पिछले साल 50 साल की उम्र में निधन हो गया था।

वहीं, फिल्म '' शेर्लोट'' के लिए एंजेला मोलिना ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपनी झोली में डाला। यह फिल्म एक अभिनेता की यात्रा पर आधारित है।

महाजन और ब्राजील की अभिनेत्री रेनेटा को संयुक्त रूप से ''स्पेशल जूरी'' पुरस्कार से नवाजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japanese film "Ringu Wandering" wins Golden Peacock Award at IFFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे