जालना और मुंबई के बीच 14 फरवरी से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस
By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:02 IST2021-02-11T20:02:44+5:302021-02-11T20:02:44+5:30

जालना और मुंबई के बीच 14 फरवरी से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस
औरंगाबाद, 11 फरवरी महाराष्ट्र के जालना और मुंबई के बीच 14 फरवरी से जनशताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलेगी।
दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रेन 434.41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेन जालना से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर शाम चार बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और शाम पौने आठ बजे जालना पहुंचेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।