सल्ट में बनेगा ’जीना स्मारक : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 27, 2021 23:19 IST2021-01-27T23:19:03+5:302021-01-27T23:19:03+5:30

'Jana Smarak' to be built in Salt: Chief Minister | सल्ट में बनेगा ’जीना स्मारक : मुख्यमंत्री

सल्ट में बनेगा ’जीना स्मारक : मुख्यमंत्री

देहरादून, 27 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति मे उनके विधानसभा क्षेत्र सल्ट में एक स्मारक बनाने तथा एक राजकीय महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की ।

अल्मोडा में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री रावत ने जीना और उनकी पत्नी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता और उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने सल्ट क्षेत्र में जीना की स्मृति में एक स्मारक बनाने की घोषणा की । इसके अलावा, उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मनीला को सुरेंद्र सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की ।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत जीना से सबका बहुत ही सहज और सरल रिश्ता तथा गहरा लगाव था। उन्होंने कहा कि उनके कहने पर इस क्षेत्र के लिए 63 विकास योजनाओं की उन्होंने घोषणा की है जिसमें से 42 पूर्ण हो चुकी है और बाकी भी जल्द पूरा हो जायेंगी।

पिछले साल नवंबर में पत्नी की मृत्यु के एक पखवाडे बाद ही 50 वर्षीय भाजपा विधायक जीना की भी कोविड 19 से मृत्यु हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Jana Smarak' to be built in Salt: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे