सड़क का हिस्सा ढहने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मरम्मत कार्य में पांच दिन लगेंगे

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:11 IST2021-01-11T22:11:54+5:302021-01-11T22:11:54+5:30

Jammu-Srinagar National Highway closed due to collapse of road, repair work will take five days | सड़क का हिस्सा ढहने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मरम्मत कार्य में पांच दिन लगेंगे

सड़क का हिस्सा ढहने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मरम्मत कार्य में पांच दिन लगेंगे

बनिहाल/जम्मू, 11 जनवरी रामबन कस्बे के निकट जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क का एक हिस्सा ढहने के बाद उसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इसके मरम्मत में कम से कम पांच दिन का वक्त लगेगा।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर आगे केला मोड़ के निकट पुल की एक क्रंक्रीट की दीवार गिरने से रविवार शाम में सड़क का एक हिस्सा धंस गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) जतिंदर सिंह जवाहर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संबंधित निर्माण कंपनी ने क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू किया है लेकिन इसे पूरा होने में कम से कम पांच दिन का वक्त लगेगा।

उन्होंने बताया कि सड़क को सहारा देने वाले पुल की 16 मीटर की दीवार गिरने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया।

रामबन जिला प्रशासन के अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यह स्थान एक निर्माणाधीन सुरंग के नजदीक ही है। यह कश्मीर घाटी को सभी मौसमों में देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़नेवाला एकलौता राजमार्ग है।

भारी बर्फबारी और लगातार बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं की वजह से यह राजमार्ग पिछले सात दिनों से बंद था और इसे यातायात के लिए रविवार को हो खोला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu-Srinagar National Highway closed due to collapse of road, repair work will take five days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे