जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए जा रहे सेना का ट्रक खाई में गिरी, दो BSF जवानों की मौत
By स्वाति सिंह | Updated: September 19, 2018 16:43 IST2018-09-19T16:43:47+5:302018-09-19T16:43:47+5:30
जामु कश्मीर में निकाय चुनावों के लिए कश्मीर जा रहे दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए जा रहे सेना का ट्रक खाई में गिरी, दो BSF जवानों की मौत
जम्मू, 19 सितंबर: जम्मू कश्मीर में जोर्ज के पास बनिहाल में बुधवार को एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की जान चली गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस ट्रक में सवार जवान निकाय चुनावों के लिए कश्मीर जा रहे थे। इसी दौरान दौरान यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो बीएसएफ जवानों के साथ साथ ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में निकाय चुनाव होने हैं।
#JammuAndKashmir: Two Border Security Force (BSF) jawans died after their truck fell into a gorge near Banihal. The driver of the vehicle died too. The troops were moving to Kashmir for civic body elections.
— ANI (@ANI) September 19, 2018
रविवार को (16 सितंबर) राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने घोषणा करते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे। उन्होंने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था कि यह चुनाव 17 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक कराए जाएंगे।
इस दौरान नवंबर में 17, 20, 24, 27, 29 तारीख को वोटिंग होगी, जबकि दिसंबर में 1, 4, 8 और 11 तारीख को वोटिंग की जाएगी। वहीं, वोटों की गिनती वोटिंग के दिन ही की जाएगी। इसके अलावा वैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्य पार्टियों नैशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए, निकाय चुनावों को बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि एक चुनाव जिसमें लोगों की हिस्सेदारी नहीं है, उसे केंद्र चुनाव की तरह देख रहा है तो इसमें हम क्या कह सकते हैं? हमने लोगों से चुनाव में भाग न लेने या फिर उसका बहिष्कार करने को नहीं कहा है, हमने सिर्फ इतना कहा है कि हमारी पार्टी इसमें भाग नहीं लेगी।