जम्मू कश्मीर में 12 घंटों में सेना के 3 जवान शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 11, 2020 18:39 IST2020-06-11T18:39:19+5:302020-06-11T18:39:19+5:30

उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में एल ओ सी के गुरेज सेक्टर में सेना का एक जवान गहरी खाई में फिसल कर गिरने से शहीद हो गया है। अधिकारियों के बकौल सेना का जवान गुरेज के चकवाली तुलैल में शहीद हुआ है। विवरण की प्रतीक्षा है।

Jammu Kashmir three army personnel martyred 12 hours | जम्मू कश्मीर में 12 घंटों में सेना के 3 जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना ने मंजाकोट सेक्टर में गोलाबारी की है। इस गोलाबारी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। (file photo)

Highlightsपंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव हरचो वाल का रहने वाला नायक गुरछरन सिंह राजौरी सेक्टर में पाक गोलाबारी में शहीद हो गया है। जम्मू के नगरोटा का निवासी सिपाही करन सिंह श्रीनगर लेह राजमार्ग ओर सैन्य ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गया।

जम्मूः जम्मू कश्मीर में 12 घंटों में सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं। एक गुरेज सेक्टर में गहरी खाई में गिर जाने से शहीद हो गया तो दूसरा पाकिस्तानी गोलाबारी में जबकिं तीसरे की जान श्रीनगर लेह राजमार्ग पर सड़क हादसे में चली गयी।

उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में एल ओ सी के गुरेज सेक्टर में सेना का एक जवान गहरी खाई में फिसल कर गिरने से शहीद हो गया है। अधिकारियों के बकौल सेना का जवान गुरेज के चकवाली तुलैल में शहीद हुआ है। विवरण की प्रतीक्षा है।

पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव हरचो वाल का रहने वाला नायक गुरछरन सिंह राजौरी सेक्टर में पाक गोलाबारी में शहीद हो गया है। इसी तरह से जम्मू के नगरोटा का निवासी सिपाही करन सिंह श्रीनगर लेह राजमार्ग ओर सैन्य ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गया।

पाकिस्तानी सेना ने मंजाकोट सेक्टर में गोलाबारी की है। इस गोलाबारी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक अन्य जवान और स्थानीय नागरिक घायल हुआ है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। भारतीय नागरिकों को भी इस गोलाबारी के कारण जबरदस्त क्षति उठानी पड़ी है।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान सेना ने राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबरी की। शहीद जवान पंजाब के जिला गुरदासपुर का रहने वाला था।

भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलाबरी रुकी हुई है, लेकिन सीमा के करीब रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है। बीती रात को पाक सेना ने 10 बजे के करीब गोलाबरी शुरू की जो सुबह 6 बजे तक जारी रही। देर रात शुरू हुई गोलाबीर, सुबह तक जारी रही।

गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। रात लोगों ने बंकरों व सुरक्षित स्थानों पर ही बिताई। सुबह छह बजे के बाद जब गोलाबारी बंद हुई तो उसके काफी देर बाद ग्रामीण बंकर से बाहर निकले। अभी भी सेना ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पाकिस्तान ने इस साल अब तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू संभाग के राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के कलाल, झंगड़, बाबा खोड़ी, कलसियां व तरकुंडी सेक्टर और पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। नौशहरा सेक्टर के तरकुंडी में एक ग्रामीण जख्मी हुआ है। गोलाबारी से तीन मवेशियों की मौत हो गई और पांच मकानों को नुकसान पहुंचा। गोलाबारी से सीमा से सटे जंगलों में भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Jammu Kashmir three army personnel martyred 12 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे