जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के जखीरे में शामिल स्टील की ऐसी गोलियां, बुलेट प्रूफ बंकर भी नहीं सुरक्षित

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 18, 2018 01:26 PM2018-06-18T13:26:06+5:302018-06-18T13:26:06+5:30

आतंकियों के जखीरे में शामिल नई स्टील की गोलियां सुरक्षा बलों के लिए  चिंता का सबब बन गई है।

Jammu Kashmir: Terrorists got bullet with 'hard steel', cross bullet proof bunker | जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के जखीरे में शामिल स्टील की ऐसी गोलियां, बुलेट प्रूफ बंकर भी नहीं सुरक्षित

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के जखीरे में शामिल स्टील की ऐसी गोलियां, बुलेट प्रूफ बंकर भी नहीं सुरक्षित

श्रीनगर, 18 जूनः आतंकवादियों ने अपने हथियारों के जखीरे में नई स्टील की गोलियां शामिल कर ली हैं। इसका शुरुआती इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कर रहे हैं। बुलेट प्रूफ बंकर को भी भेदने में सक्षम इन गोलियों ने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है। इन गोलियों में इतनी क्षमता है कि यह सैनिकों को मुहैया कराई गई बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेद सकती है।

यह भी पढ़ेंः- कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल से पूछा, 'क्या पंजाब को भारत से आजाद कराना चाहते हैं?'

इस तरीके का पहला मामला न्यू इयर की शाम को सामने आया था। जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के लेथपोरा सीआरपीएफ कैम्प पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसमें से एक जवान की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदकर गोली छाती में धंस गई थी।

यह भी पढ़ेंः- कूड़ा फेकने पर अनुष्का शर्मा से डांट सुनने वाले शख्स ने अब दिया 'करारा' जवाब!

जांच पड़ताल में पता चला कि जवान की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली यह गोली आतंकियों ने एसॉल्ट एके राइफल से चलाई थी जिसमें स्टील कोर था। ये गोली सुरक्षा बलों के बंकर भी भेद सकती है। अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर एके राइफल की गोलियों में सीसे का छर्रा होता है जो हल्के स्टील से ढका होता है और बुलेट प्रूफ ढाल को नहीं छेद सकता लेकिन 31 दिसंबर, 2017 की मुठभेड़ के बाद ये बदल गया है।  कश्मीर घाटी में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह बात सामने आने के बाद रक्षात्मक कदम उठाए गए हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu Kashmir: Terrorists got bullet with 'hard steel', cross bullet proof bunker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे