जम्मू-कश्मीर: 3 सुरक्षाकर्मियों का शव मिलने के बाद 8 पुलिसकर्मियों ने की इस्तीफे की घोषणा
By सुरेश डुग्गर | Updated: September 21, 2018 14:19 IST2018-09-21T14:19:51+5:302018-09-21T14:19:51+5:30
जम्मू कश्मीर के शॉपियन, कुल्लम और पुलवामा जिले के 6 पुलिसकर्मियों ने अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया से की है। बता दें कि सूबे के चार पुलिस कर्मियों को अगवा कर लिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और एक पुलिसकर्मी को रिहा कर दिया।

जम्मू-कश्मीर: 3 सुरक्षाकर्मियों का शव मिलने के बाद 8 पुलिसकर्मियों ने की इस्तीफे की घोषणा
श्रीनगर, 21 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक आंतकवादियों द्वारा पुलिसकर्मियों को अगवा और उनकी निर्मम हत्या करने के बाद सूबे में लोगों में दहशत फैल गई है। यह दहशत सिर्फ वहां के लोगों में नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों में भी दिख रही है। शॉपियन जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों के अपहरण और हत्या के बाद कम से कम छह पुलिसकर्मियों ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में अपनी नौकरियों से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
सोशल मीडिया पर की इस्तीफे की घोषणा
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के शॉपियन, कुल्लम और पुलवामा जिले के 6 पुलिसकर्मियों ने अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया से की है। बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर इस्तीफा देना की घोषणा की है उनमें से तनगम कुल्लम के नवाज अहमद लोन (एसपीओ), समू कुल्लम के शबीर अहमद थोकर (एसपीओ), कपूर शॉपियन के उमर बशीर (एसपीओ), इशशाद के उमर बशीर (एसपीओ) के ताजल्लाह हुसैनैन (एसपीओ) शामिल हैं।
अगवा किए गए 4 सुरक्षाकर्मियों में से 3 की निर्मम हत्या
मालूम हो कि शुक्रवार से ही आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें अगवा कर निर्मम हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने शोपियां में शुक्रवार को सूबे के चार पुलिस कर्मियों को अगवा कर लिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और एक पुलिसकर्मी को रिहा कर दिया। सुरक्षाबलों ने तीनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों में से सिर्फ फयाज अहमद भट्ट को रिहा किया है बाकि तीनों पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी है। बताया गया गया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की हिज्बुल के आतंकी रियाज नाइकू की धमकी के बाद अगवा किया।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने सुक्षाबलों को निशाना बनाया है। वह लगातार सुरक्षाबलों और उनके परिजनों को निशाना बनाते आ रहे हैं। कहा जा रहा कि आतंकी इस समय सूबे में पंचायत चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि यहां चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।