जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने स्कूल शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की, उमर अब्दुल्ला ने कहा- निशाना बनाकर किया गया एक और हमला

By विशाल कुमार | Updated: May 31, 2022 11:30 IST2022-05-31T11:28:13+5:302022-05-31T11:30:18+5:30

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बहुत दुख की बात है। निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और लक्षित हत्या है।

jammu-kashmir-school-teacher-shot-dead-by-terrorists omar abdullah | जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने स्कूल शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की, उमर अब्दुल्ला ने कहा- निशाना बनाकर किया गया एक और हमला

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने स्कूल शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की, उमर अब्दुल्ला ने कहा- निशाना बनाकर किया गया एक और हमला

Highlightsकुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में महिला शिक्षिका रजनी भल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।उमर अब्दुल्ला ने कहा कि निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और लक्षित हत्या है। दो हफ्ते पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर एक स्कूल शिक्षिका हत्या कर दी। स्कूल शिक्षिका की पहचान रजनी भल्ला के रूप में की गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा कि कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में, उसे गंभीर रूप से गोलियां लगीं, जिसे अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इसके बाद मौत की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि एक हिंदू और सांबा (जम्मू संभाग) की निवासी घायल महिला शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। इस जघन्य आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द पहचान की जाएगी और उनका सफाया किया जाएगा।

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बहुत दुख की बात है। निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और लक्षित हत्या है। निंदा और शोक के शब्द खोखले होते हैं और सरकार का आश्वासन भी मिलता है कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। मृतक को शांति मिले।

बता दें कि, पिछले कुछ महीनों में जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दो हफ्ते पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से कश्मीरी पंडितों का एक समूह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है।

Web Title: jammu-kashmir-school-teacher-shot-dead-by-terrorists omar abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे