पाकिस्तान ने गोलाबारी करके LoC से लगे पुंछ के गांवों को निशाना बनाया, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

By भाषा | Updated: January 12, 2020 03:29 IST2020-01-12T03:29:03+5:302020-01-12T03:29:03+5:30

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ''पाकिस्तान ने रात करीब साढ़े नौ बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे देगवर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।''

Jammu Kashmir: Pakistan shelling targets Poonch villages along the LoC, Indian Army gives befitting reply | पाकिस्तान ने गोलाबारी करके LoC से लगे पुंछ के गांवों को निशाना बनाया, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, ''पाकिस्तान ने रात करीब साढ़े नौ बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे देगवर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने माल्टी और खारी करमारा सेक्टर को भी निशाना बनाया, इस पर भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। 

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan shelling targets Poonch villages along the LoC, Indian Army gives befitting reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे