जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार (13 मई) को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को इंटेलिजेंस से मिली खुफिया जानकारी के गिरफ्तार किया गया है। आतंकी का नाम हिलाल अहमद नाइकू है। गिरफ्तारी के बाद आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
खुफिया विभाग द्वारा ये सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अनंतनाग जिले में छिपा है। सूचना पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद जैश आतंकी हिलाल अहमद नाइकू को गिरफ्तार किया गया।
जांच एजेंसी को इस बात का शक था कि आतंकी के पाकिस्तान के संपर्क हैं और दक्षिण कश्मीर की आतंकी वारदातों में शामिल होने वाले है। आतंकी हिलाल अहमद नाइकू से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।