कश्मीर में सैनिक कॉलोनी बनाने की फिर कवायद, चार साल पहले इसी मुद्दे पर हुआ था हंगामा
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 16, 2020 18:25 IST2020-12-16T18:23:48+5:302020-12-16T18:25:29+5:30
प्रशासन ने सैनिक कालोनी बनाने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में सैनिक कालोनी के लिए करीब 25 एकड़ ( 200 कनाल) जमीन भी चिन्हित कर ली है।

कश्मीर में सैनिक कालोनी बनाने की योजना चार साल पुरानी है। (file photo)
जम्मूः चार साल पहले जिस सैनिक कालोनी के मुद्दे पर कश्मीर कई दिनों तक जलता रहा था, उसे एक बार फिर थैले से बाहर निकाल दिया गया है।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर में सैनिक कालोनी बनाने की तैयारी कर ली है। जम्मू की तरह कश्मीर में भी पूर्व सैनिकों के लिए रिहायशी कालोनी बनाना क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की पूरानी मांग है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने सैनिक कालोनी बनाने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में सैनिक कालोनी के लिए करीब 25 एकड़ ( 200 कनाल) जमीन भी चिन्हित कर ली है।
आगे की कार्रवाई के लिए इस संबधित विभाग को ट्रांसफर करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यह भूमि सरकारी है व इस मवेशियों को चराने के लिए चिन्हित किया गया था। सैनिक कालोनी के लिए यह भूमि ट्रांसफर होते ही इस पर रिहायशी प्लाट बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो जाएगा।
कश्मीर में सैनिक कालोनी बनाने की योजना चार साल पुरानी है। वर्ष 2016 में कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टियों व अलगाववादियों ने इस कालोनी का खुलकर विरोध किया था। तब उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कालोनी बनाने का भी विरोध किया था। ऐसे में सैनिक कालोनी बनाने की योजना खटाई में पड़ गई थी।
अब जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित बनने पर कश्मीर में सैनिक कालोनी बनाने की दिशा में काम हो रहा है।पर अधिकारियों को लगता है इस मुद्दे पर कश्मीर में फिर आग भड़क सकती है क्योंकि फिलहाल राजनीतिक दलों और अलगाववादियों के पास कश्मीरियों को भड़काने का कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है और वे इसका सहारा ले सकते हैं।