भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को पेड़ से बांधकर आतंकियों ने की पूछताछ, वीडियो आया सामने

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 16, 2018 07:45 AM2018-06-16T07:45:03+5:302018-06-16T12:04:21+5:30

इस वीडियो को आतंकी संगठन जैश-ऐ-मोहम्मद ने जारी किया है। इसमें आतंकी जवान को एक पेड़ से बांधकर पूछताछ कर रहे हैं। सबसे पहले आतंकियों ने जवान से उसका नाम और पता पूछा।

jammu kashmir: indian army soldier aurangzeb last video pulwama jaish e mohammad | भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को पेड़ से बांधकर आतंकियों ने की पूछताछ, वीडियो आया सामने

भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को पेड़ से बांधकर आतंकियों ने की पूछताछ, वीडियो आया सामने

श्रीनगर, 16 जून। बीते  दिनों अगवा किए गए भारतीय सेना के जांबाज जवान औरंगजेब को अगवा करने के बाद आतंकियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी, लेकिन आतंकियों ने जवान औरंगजेब को मारने से पहले उसका वीडियो बनाया था, लेकिन वीडियो अब सामने आया है।  मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह औरंगजेब की मौत से पहले का आखिरी वीडियो है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाले सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन शुरू

इस वीडियो को आतंकी संगठन जैश-ऐ-मोहम्मद ने जारी किया है। जिसमें आतंकी जवान को एक पेड़ से बंधक बना कर पूछताछ कर रहे हैं। सबसे पहले आतंकियों ने जवान से उसका नाम और पता पूछा। औरंगजेब ने अपना नाम और पता जैसे ही बताया आतंकियों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है और तुम शुक्ला के साथ रहते हो न? 

इसके बाद औरंगजेब ने बिना किसी डर के जवाब दिया शादीपोरा, पुलवामा में मेरी ड्यूटी है और हां मेजर रोहित शुक्ला के साथ रहता हूं। आतंकियों ने इसके बाद पूछा कि तुम क्या ड्यूटी करते हो? औरंगजेब ने बताया कि पोस्ट पर सिपाही हूं। आतंकियों ने पूछा कि तुम शुक्ला के गार्ड भी हो? 

इसके बाद औरंगजेब ने हां में जवाब दिया। आतंकियों ने कहा कि उसके साथ हर ऑपरेशन में तुम जाते हो न? औरंगजेब ने कहा कि हां जाता हूं। आतंकियों ने पूछा कि मुहम्मद भाई, वसीम और तल्हा का एनकाउंटर तुमने ही किया था न? जवान ने बिना डरे कहा हां मैंने ही किया था। 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सेना के जवान औरंगजेब का शव बरामद, आतंकियों ने किया था अपहरण

बता दें कि बीती 14 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों ने भारतीय सेना के इस जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया था। औरंगजेब की पोस्टिंग पुलवामा में थी जहां जैश के कुछ आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया था। 

 44 राष्ट्रीय रायफल में शामिल सेना का यह जवान औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाली टीम का अहम हिस्सा था। अगवा करने के बाद आतंकियों ने उससे पूछताछ की और उसकी निर्मम हत्या कर दी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: jammu kashmir: indian army soldier aurangzeb last video pulwama jaish e mohammad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे