आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाले सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन शुरू

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 14, 2018 02:10 PM2018-06-14T14:10:31+5:302018-06-14T15:43:11+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों ने भारतीय सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सेना के इस जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है।

Jammu & Kashmir: Terrorists abducted an Army Jawan, Aurangzeb from Pulwama district | आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाले सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन शुरू

आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाले सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन शुरू

श्रीनगर, 14 जून। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों ने भारतीय सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सेना के इस जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक, इस जवान की पोस्टिंग पुलवामा में थी जहां कुछ आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया है। सेना का यह जवान पुंछ का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 44 राष्ट्रीय रायफल में शामिल सेना का यह जवान औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाली टीम का अहम हिस्सा था। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना ने राजपुरा, पुलवामा सहित आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और जवान को जल्द से जल्द आतंकियों के चंगुल से छुड़ाए जाने की कोशिश की जा रही है।




बतां दें कि इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में ही एक पुलिस ऑफिसर और एक स्थानीय नागरिक का अपहरण किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आंतकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है और पुलिस अधिकारी और एक नागरिक को अगवा कर लिया। 

यह भी पढ़ें: J&K:आतंकियों ने पार की हद, पुलिसकर्मी समेत स्थानीय को किया अगवा

रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार रात करीब 11 बजे पुलवामा से स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मोहम्मद इश्क अहमद को उनके घर के बाहर से अगवा किया गया है। जबकि अगवा किए गए स्थानीय नागरिक पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस पुलावामा और उससे सटे आस-पास के इलाकों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

यह भी पढ़ें: सीजफायर पर बोले जम्मू-कश्मीर के एडीजी- पाकिस्तान हमेशा ही करता है युद्धविराम का उल्लंघन

खबर यह भी आतंकियों ने इस पुलिस अधिकारी का अपहरण करने के दौरान फायरिंग भी की थी जिसमें एसपीओ की बहन को गोली लगने से घायल हो गई हैं, उनका इलाज शोपियां के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। आंतकियों ने इसके अलावा पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर भी ग्रेनेड से हमला किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Jammu & Kashmir: Terrorists abducted an Army Jawan, Aurangzeb from Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे