जम्मू-कश्मीरः शोपियां में ग्रेनेड हमला, यूपी के दो मजदूरों की मौत, लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2022 07:10 AM2022-10-18T07:10:27+5:302022-10-18T08:40:25+5:30

कश्मीर जोन के ADGP विजय कुमार ने बताया प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jammu Kashmir Grenade attack in Harmen of Shopian two laborers of UP killed Lashkar-e-Taiba terrorist caught | जम्मू-कश्मीरः शोपियां में ग्रेनेड हमला, यूपी के दो मजदूरों की मौत, लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में ग्रेनेड हमला, यूपी के दो मजदूरों की मौत, लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

Highlightsजम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंक भाग गए जिसमें दो की मौत हो गई।मरने वाले मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे।इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि ग्रेनेड फेंकनेवाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है

जम्मू-कश्मीरः कश्मीरी पंडित कृष्ण पूरन भट की हत्या के बाद आतंकवादियों द्वारा शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंकने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंक, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि ग्रेनेड फेंकनेवाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कश्मीर जोन के ADGP विजय कुमार ने बताया प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल, ‘‘हाइब्रिड’’ आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लश्कर का एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था उसे तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच और तलाशी जारी है।

Web Title: Jammu Kashmir Grenade attack in Harmen of Shopian two laborers of UP killed Lashkar-e-Taiba terrorist caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे