श्रीनगर, 28 दिसंबरःजम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में अर्द्ध सैनिक बल के शिविर पर शुक्रवार की रात संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया । हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि प्रदेश के अनंतनाग जिले के नौगाम के वगूरा इलाका स्थिति केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के शिविर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया।