जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 21, 2019 19:29 IST2019-05-21T19:10:28+5:302019-05-21T19:29:22+5:30

जिस जगह यह मुठभेड़ चल रही हैं, वह यारवान का वन क्षेत्र बताया जा रहा है। अभी इस बारे में और जानकारियां आना बाकी हैं।

Jammu & Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Shopian | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें हैं। (फोटो - एएनआई))

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की एक संयुक्ट टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है।जिस इलाके में यह मुठभेड़ चल रही हैं, वह यारवान वन क्षेत्र में है। अभी मुठभेड़ के बारे में और जानकारियां आना बाकी हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिस जगह यह मुठभेड़ चल रही हैं, वह यारवान का वन क्षेत्र बताया जा रहा है। अभी इस बारे में और जानकारियां आना बाकी हैं।

बता दें कि सोमवार (20 मई) को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शाम के करीब आठ बजे एक थाने पर हमला किया था। हालांकि, आतंकियों द्वाका फेंका गया ग्रेनेड थाने की दीवार से कुछ दूर जाकर फटा था, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। जवाब में थाने में तैनात संतरी और अन्य जवानों ने गोलीबारी की थी।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक अंधेरा होने का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी के साथ इलाके में अलर्ट भी जारी किया गया था।

शोपियां में ही इसी महीने की 13 तारीख को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद अहमद गनी को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।  

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आए दिन आतंकी वारदातें होती रहती हैं। हाल में आतंकवादियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स की गश्ती कर रही गाड़ी पर हमला कर दिया  था। हालांकि, हमले में जवानों में से कोई हताहत नहीं हुआ था। इस बाद कार्रवाई में जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

वहीं, पुलवामा में भी बीते गुरुवार को सुरक्षबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलवामा में ढेर हुए तीन आतंवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए गए थे। पुलवामा एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया था और एक नागरिक की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके में पनपे तनाव के कारण इंटरनेट सेवा पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी और धारा 144 भी लगा दी गई थी।

 

Web Title: Jammu & Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे