Jammu-Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 26, 2025 12:06 IST2025-06-26T11:49:47+5:302025-06-26T12:06:14+5:30

Jammu-Kashmir: जम्मू संभाग के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Jammu-Kashmir Encounter between security forces and terrorists in Udhampur area cordoned off | Jammu-Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी

Jammu-Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी

Jammu-Kashmir: जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद कड़ी घेराबंदी की गई थी। अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी हुई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और भारी गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अतिरिक्त बल भेजा गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑपरेशन बिहाली। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice ने #बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। #आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है। #ऑपरेशन अभी जारी है।"

ध्यान देने वाली बात ये है कि मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। यात्रा अवधि के दौरान आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के अमरनाथ गुफा मंदिर में आने की उम्मीद है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगी।

ऑपरेशन सिंदूर के डेढ़ महीने बाद कार्रवाई

उधमपुर जिले के बिहाली इलाके में मुठभेड़ अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

यह भारत द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के डेढ़ महीने बाद भी हुआ है, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था। सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये थे।

Web Title: Jammu-Kashmir Encounter between security forces and terrorists in Udhampur area cordoned off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे