जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में गुरुवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई में 3-4 पाकिस्तानी आर्मी मारे गए हैं।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिकों की मौत का दावा भी किया।
सेना की मीडिया इकाई इंटरसर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘हाजी पीर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में एक भारतीय चौकी क्षतिग्रस्त हुई और एक सूबेदार समेत तीन भारतीय सैनिकों की मौत हो गई।’’
इसमें कहा गया कि देवा सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सेना के एक जूनियर कमिशंड अधिकारी की मौत हो गई थी।