श्रीनगर, 17 जून। जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में सरकार के निर्देश के बाद सेना की ओर से मोर्चा बंदी रही, लेकिन आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को एक बार फिर से आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के आदेश दिए हैं। इस आदेश का त्वरित रिएक्शन भी देखने को मिला है। सीआरपीएफ आईजी रवीदीप शाही ने कहा है कि गृहमंत्री के आदेश के बाद सेना अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें: सेना को राजनाथ सिंह का निर्देश- 'शुरू कर दो ऑपरेशन, जम्मू कश्मीर में हिंसक-आतंकी घटनाओं को होने से पहले खत्म कर दो'
उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री के हर आदेशों का पालन होगा। हमारे जवान अलर्ट पर है और अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक होगी। हम आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। रमजान में लगाई गई मोर्चा बंदी अब और लागू नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: शहीद औरंगजेब के भाई ने पीएम मोदी से कहा, ' 1 के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो बता दें, हम खुद लेंगे'
इससे सीजफायर के खत्म हो जाने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि भारतीय सेना को गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कश्मीर में रमजान के महीने के दौरान स्थगित किये गए अभियानों की अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।
गृह मंत्रालय की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एएनआई की माने तो राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब जम्मू कश्मीर में सेना को हिदायत दी गई है कि वह हिंसा होने से पहले ही उसे खत्म कर दें। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, वे बेहिचक उठाएं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें