शहीद औरंगजेब के भाई ने पीएम मोदी से कहा, ' 1 के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो बता दें, हम खुद लेंगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 16, 2018 08:37 PM2018-06-16T20:37:44+5:302018-06-16T20:37:44+5:30

सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था। जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

Brother of rifleman Aurangzeb says pm modi for hundred against one martyr | शहीद औरंगजेब के भाई ने पीएम मोदी से कहा, ' 1 के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो बता दें, हम खुद लेंगे'

शहीद औरंगजेब के भाई ने पीएम मोदी से कहा, ' 1 के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो बता दें, हम खुद लेंगे'

श्रीनगर, 16 जून:  'हम मोदी जी से यही बोलना चाहते हैं कि जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ है। हमारे भाई टाइगर औरंगजेब के बदले हमें सौ चाहिए' ये कहना किसी और का नहीं बल्कि सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान औरंगजेब के भाई की है। पूंछ में मीडिया से बात करते हुए शहीद औरंगजेब के भाई ने यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कही। शनिवार( 16 जून) को औरंगजेब को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में BSF ने पकड़ा एक और संदिग्ध पाकिस्तानी, खुल सकते हैं बड़े राज

आतंकियों द्वारा औरंगजेब की हत्या के बाद उनके भाई से सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। औरंगजेब के भाई ने कहा, 'हम मोदी जी से यही बोलना चाहते हैं कि जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ है। हमारे भाई टाइगर औरंगजेब के बदले हमें सौ चाहिए। अगर सरकार नहीं दे सकती तो बता दे, हम खुद जानते हैं कि इन्हें कैसे लेना है, लेकिन सबसे पहले अगर हम सरकार के पास हैं तो सरकार से फैसला लेना चाहते हैं।'



औरंगजेब के पिता 55 साल के हनीफ खुद सेना के लिए काम कर चुके हैं। औरंगजेब के बारे में बात करते हुए कहा, 'मौत तो एक दिन आनी ही है। मैंने देश की सेवा करने के लिए उसे आर्मी में भेजा था। बतौर जवान या तो आप दुश्मनों को मारिए या खुद मर जाइए।'

शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

गौरतलब है कि सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था। जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे। औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। 

भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को पेड़ से बाधकर आतंकियों ने की पूछताछ, वीडियो आया सामने

औरंगजेब दस भाई-बहन है। औरंगजेब का नंबर चौथा था। हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद कासिम सेना में हैं। जबकि उनके दो छोटे बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शाबिर आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने वाले हैं। तारिक ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली है। और वो मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे में हैं, जो 22 जून को होना है। वहीं शाबिर ने मेडिकल और फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है और वो 27 जुलाई को होनेवाली लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हनीफ कहते हैं- 'हमारी फैमिली जवानों की फैमिली है।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Brother of rifleman Aurangzeb says pm modi for hundred against one martyr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे