सेना को राजनाथ सिंह का निर्देश- 'शुरू कर दो ऑपरेशन, जम्मू कश्मीर में हिंसक-आतंकी घटनाओं को होने से पहले खत्म कर दो'

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 17, 2018 12:17 PM2018-06-17T12:17:40+5:302018-06-17T12:21:23+5:30

इसी सप्ताह जम्मू कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या हुई थी और बॉर्डर पर कई जवान शहीद हुए।

HM Rajnath Singh take all necessary actions Security Forces stop terror violence in J&K | सेना को राजनाथ सिंह का निर्देश- 'शुरू कर दो ऑपरेशन, जम्मू कश्मीर में हिंसक-आतंकी घटनाओं को होने से पहले खत्म कर दो'

सेना को राजनाथ सिंह का निर्देश- 'शुरू कर दो ऑपरेशन, जम्मू कश्मीर में हिंसक-आतंकी घटनाओं को होने से पहले खत्म कर दो'

नई दिल्ली, 17 जूनः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में होने वाली आतंकी और हिंसक घटनाओं के बाबत बड़ा फैसला किया है। उन्होंने भातरीय सेना को निर्देश दिया है कि सेना वे सारे कदम उठाए जिससे प्रदेश में आतंकी और हिंसक घटनाओं को रोक दिया जाए। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने रमजान महीना होने चलते संघर्षविराम के फैसले को अब रमजान खत्म होने के साथ ही रद्द कर दिया है। इससे सीजफायर के खत्म हो जाने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि भारतीय सेना को गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कश्मीर में रमजान के महीने के दौरान स्थगित किये गए अभियानों की अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू करने के भी निर्देश हैं। एएनआई की माने तो राजना‌थ सिंह ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में सेना को हिदायत दी गई है कि वह हिंसा होने से पहले ही उसे खत्म कर दें। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, वे बेहिचक उठाएं।



उल्लेखनीय है इसी सप्ताह कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या व लगातार पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर की घटनाओं में जवानों के मारे जाने से देश में जम्मू कश्मीर को लेकर काफी हलचल बढ़ी हुई है।

शहीद औरंगजेब के भाई ने पीएम मोदी से कहा, ' 1 के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो बता दें, हम खुद लेंगे'

साथ ही प्रदेश में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी खबरें आ रही हैं। कश्मीर में पत्‍थरबाजों को आतंकियों की शह मिलने की भी खबरें सुर्खियों रही हैं।

उधर, इंटरनेशनल योगा डे पर टीवी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में आए बाबा रामदेव ने कहा, जम्मु कश्मीर में जहां भी पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे उसका नामोनिशान मिटा देना चाहिए। उनके मुताबिक जम्मू कश्मीर में सेना को खुला छोड़ देना चाहिए। सेना को उनके हिसाब उनका काम करने देना चाहिए।

 

English summary :
Security Forces are being directed to take all necessary actions as earlier to prevent terrorists from launching attacks&indulging in violence and killings.Government will continue with its endeavour to create an environment free of terror and violence in J&K:HM Rajnath Singh


Web Title: HM Rajnath Singh take all necessary actions Security Forces stop terror violence in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे