Jammu & Kashmir: अमरनाथ यात्रा पर खतरा अभी टला नहीं, बार्डर पर ड्रोन को मार गिराया, 7 स्टिकी बम और 7 यूबीजीएल हथगोले बांधे थे...

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 29, 2022 04:54 PM2022-05-29T16:54:02+5:302022-05-29T16:54:49+5:30

Jammu & Kashmir: ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर से भारत क्षेत्र में प्रवेश किया और जैसे ही सुरक्षाबलों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग कर इसे गिरा दिया।

Jammu & Kashmir amarnath yatra Drone border shot down Seven UBGLs  seven magnetic bombs found Kathua district  | Jammu & Kashmir: अमरनाथ यात्रा पर खतरा अभी टला नहीं, बार्डर पर ड्रोन को मार गिराया, 7 स्टिकी बम और 7 यूबीजीएल हथगोले बांधे थे...

सीमा पार की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया था।

Highlightsजांच में पता चला है कि ड्रोन के साथ 7 स्टिकी बम और 7 यूबीजीएल हथगोले बांधे गए थे।पुलिस ने बताया कि उक्त सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी।रविवार सुबह पुलिस की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

Jammu & Kashmir: पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान अमरनाथ यात्रा को क्षति पहुंचाना चाहता है और इन कुत्सित इरादों के चलते उसने वाया ड्रोन उस पार से स्टिकी बम तथा ग्रेनेड भी इस ओर भिजवाए। हथियारों की इस खेप को ड्रोन को मार गिराने के बाद आज बरामद कर लिया गया।

हालांकि पुलिस कहती है कि अमरनाथ यात्रा पर खतरा अभी टला नहीं है।  पुलिस ने बताया कि कठुआ जिला के टाली हरिया चक्क गांव में आज सुबह एक खेत से ड्रोन बरामद हुआ है। ड्रोन के साथ बांधे गए हथियार भी बरामए हुए हैं। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर से भारत क्षेत्र में प्रवेश किया और जैसे ही सुरक्षाबलों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग कर इसे गिरा दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि ड्रोन के साथ कुछ सामान भी बंधा हुआ था, जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञों ने की। जांच में पता चला है कि ड्रोन के साथ 7 स्टिकी बम और 7 यूबीजीएल हथगोले बांधे गए थे।

पुलिस ने बताया कि उक्त सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह पुलिस की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीमा पार की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया था। फिलहाल इस पर विवाद है कि इस ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया या फिर बीएसएफ जवानों ने।

एसएसपी रमेश कोतवाल ने बताया की यह ड्रोन पाकिस्तान से ही आया है। जम्मू से बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा था। एसएसपी ने यह भी बताया कि ड्रोन में 2 बैटरी जैसी लग रही है और उस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा गया है। इन सब की जांच के लिए जम्मू से विशेषज्ञों की टीम आई है।

ड्रोन के साथ बांधे गए सात यूबीजीएल और सात स्टिकी बम भी बरामद हुए हैं। इससे पहले 14 मई को आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। सीमा पर चौकस बीएसएफ के जवानों ने इसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी, जिससे ड्रोन पाकिस्तान लौट गया था।

Web Title: Jammu & Kashmir amarnath yatra Drone border shot down Seven UBGLs  seven magnetic bombs found Kathua district 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे