जम्मू-कश्मीर: जानिए कौन संचालित कर रहा है पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट, ट्वीट कर दी जानकारी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2019 12:28 PM2019-09-21T12:28:44+5:302019-09-21T12:28:44+5:30

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से बच्चों और महिलाओं सहित उन लोगों का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा है जिन्हें पांच अगस्त के बाद से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने राज्य के बाहर जेलों में बंद लोगों के बारे में भी जानकारी मांगी है। 

Jammu-Kashmir 2019: Mehbooba Mufti Daughter Takes Over Her Twitter Account | जम्मू-कश्मीर: जानिए कौन संचालित कर रहा है पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट, ट्वीट कर दी जानकारी 

जम्मू-कश्मीर: जानिए कौन संचालित कर रहा है पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट, ट्वीट कर दी जानकारी 

Highlightsल्तिजा ने केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को पत्र लिखकर सूचना मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सूचना मांगने का निर्देश दिया है। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के 5 अगस्त से नजर बंद हैं। इसके बावजूद भी शुक्रवार (20 सितंबर) को उनके ट्विटर ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया गया। बता दें कि उनके ट्विटर हैंडल से कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी इल्तिजा इसे संचालित कर रही हैं। महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से 46 दिन बाद ट्वीट किया गया है।  

बता दें कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक ट्वीट करके बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, जिनका यह ट्विटर हैंडल है, उन्हें पांच अगस्त, 2019 को नजरबंद किया गया है। इस हैंडल को महबूबा मुफ्ती की इजाजत से अब मैं संचालित करूंगी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से बच्चों और महिलाओं सहित उन लोगों का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा है जिन्हें पांच अगस्त के बाद से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने राज्य के बाहर जेलों में बंद लोगों के बारे में भी जानकारी मांगी है। 

मुफ्ती ने ‘‘तीन दिनों के अंदर’’ ही सूचना मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के बाद से हिरासत में बंद मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा के मार्फत भेजे गए पत्र में यह जानकारी मांगी है। उनकी बेटी ने हाल में उनसे मुलाकात की थी। इल्तिजा ने केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को पत्र लिखकर सूचना मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सूचना मांगने का निर्देश दिया है। 

इल्तिजा ने पत्र में कहा, ‘‘मेरी मां महबूबा मुफ्ती को पांच अगस्त की शाम से ही हिरासत में रखा गया है। मैं पिछले हफ्ते उनसे मिल सकी थी... मुलाकात में मेरी मां ने राष्ट्रपति द्वारा जारी संवैधानिक आदेशों और पुनर्गठन कानून पारित होने के बाद हुई गिरफ्तारियों और हिरासत में लोगों को रखे जाने पर चिंता जताई है।’’ इस पत्र को महबूबा के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है।
 

Web Title: Jammu-Kashmir 2019: Mehbooba Mufti Daughter Takes Over Her Twitter Account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे