जम्मू-कश्मीरः पाक की गोलाबारी में दो पोर्टर की मौत, छह लोग घायल, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के कई बंकर नेस्तनाबूद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 10, 2020 07:41 PM2020-01-10T19:41:41+5:302020-01-10T19:41:41+5:30

पुंछ जिले के गुलपुर इलाके में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान भारी गोलाबारी भी की गई। गोलाबारी की चपेट में आने से सेना के पांच पोर्टर घायल हो गए।

Jammu and Kashmir: Two Army Porter killed firing by Pakistan troops along LoC in poonch | जम्मू-कश्मीरः पाक की गोलाबारी में दो पोर्टर की मौत, छह लोग घायल, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के कई बंकर नेस्तनाबूद

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी पर पाक सेना ने आज सुबह अपने तोपखानों के मुंह खोले तो सेना के साथ कार्य करने वाले दो पोर्टरों की मौत हो गई। कुल 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए। घायलों में तीन जवान हैं और 3 पोर्टर हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी पर पाक सेना ने आज सुबह अपने तोपखानों के मुंह खोले तो सेना के साथ कार्य करने वाले दो पोर्टरों की मौत हो गई। कुल 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए। घायलों में तीन जवान हैं और 3 पोर्टर हैं। पोर्टरों की दशा नाजुक बताई जा रही है। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की तो पाक सेना की कई सीमा चौकिओं और बंकरों को नेस्तनाबूद कर कई पाक सैनिकों को ढेर करने का दावा किया गया है।

पुंछ जिले के गुलपुर इलाके में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान भारी गोलाबारी भी की गई। गोलाबारी की चपेट में आने से सेना के पांच पोर्टर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उपचार के दौरान दो पोर्टरों की जान चली गई। घायल अन्य तीन पोर्टरों का उपचार चल रहा है। गोलाबारी में सेना के 3 जवान भी जख्मी हुए हैं।

इस हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है। सेना का कहना था कि पाक सेना आतंकियों को इस ओर धकेलना चाहती है। 

सेना प्रवक्ता के अनुसार, जवाबी कार्रवाई जबरदस्त दी गई है और पाक सेना को भारी क्षति पहुंची है। गैर सरकारी तौर पर कई पाक चौकिओं और बंकरों को उड़ा देने की बात कही जा रह है जिसमें कई पाक सैनिकों के मारे जाने का अंदेशा है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Two Army Porter killed firing by Pakistan troops along LoC in poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे