जम्मू-कश्मीर: काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, CRPF के एक जवान आईं चोटें

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 11, 2020 07:51 IST2020-03-11T07:35:49+5:302020-03-11T07:51:07+5:30

आतंकी वारदात को देखते हुए सीआरपीएफ के जवान काकापोरा पुलिस थाने पर तैनात किए गए। एक जवान उस समय घायल हो गया जब ग्रेनेड कंपाउंड में आकर गिरा। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Jammu and Kashmir: Terrorists hurled a grenade at police station Kakapora in Pulwama district | जम्मू-कश्मीर: काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, CRPF के एक जवान आईं चोटें

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड पुलिस थाने की दीवार के बाहर फटा।जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की। सीआरपीएफ के एक जवान को चोटें आई हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड पुलिस थाने की दीवार के बाहर फटा। जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की। सीआरपीएफ के एक जवान को चोटें आई हैं। आतंवादियों ने मंगलवार (10 मार्च) को इस वारदात को अंजाम दिया। 

आतंकी वारदात को देखते हुए सीआरपीएफ के जवान काकापोरा पुलिस थाने पर तैनात किए गए। एक जवान उस समय घायल हो गया जब ग्रेनेड कंपाउंड में आकर गिरा। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। 

अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार की सुबह शहर से 8 किलोमीटर दूर रेबान में राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान गांव में छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मार गिराया।

वहीं, रविवार की रात बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Terrorists hurled a grenade at police station Kakapora in Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे