जम्मू-कश्मीर: काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, CRPF के एक जवान आईं चोटें
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 11, 2020 07:51 IST2020-03-11T07:35:49+5:302020-03-11T07:51:07+5:30
आतंकी वारदात को देखते हुए सीआरपीएफ के जवान काकापोरा पुलिस थाने पर तैनात किए गए। एक जवान उस समय घायल हो गया जब ग्रेनेड कंपाउंड में आकर गिरा। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड पुलिस थाने की दीवार के बाहर फटा। जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की। सीआरपीएफ के एक जवान को चोटें आई हैं। आतंवादियों ने मंगलवार (10 मार्च) को इस वारदात को अंजाम दिया।
आतंकी वारदात को देखते हुए सीआरपीएफ के जवान काकापोरा पुलिस थाने पर तैनात किए गए। एक जवान उस समय घायल हो गया जब ग्रेनेड कंपाउंड में आकर गिरा। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
#UPDATE Troops of 41 Bn CRPF is deployed in the premises of Police Station Kakapora in Pulwama. One security personnel got injured when grenade was lobbed into the compound. He sustained splinter injuries and has been taken to hospital. His condition is stable. #JammuAndKashmirhttps://t.co/J4hEt37OGq
— ANI (@ANI) March 10, 2020
बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।
अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार की सुबह शहर से 8 किलोमीटर दूर रेबान में राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान गांव में छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मार गिराया।
वहीं, रविवार की रात बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था।