शोपियां में चार आतंकी ढेर, 24 घंटों में आर्मी ने 9 को मारे, 3 जवान जख्मी, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 8, 2020 03:51 PM2020-06-08T15:51:02+5:302020-06-08T16:23:34+5:30

घरों को आई ई डी और मोर्टार से उड़ा दिया गया जहां आतंकी छुपे हुए थे। खबरों के अनुसार घरों के मलबे से 4 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान की कारवाई चल रही है। भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।

Jammu and Kashmir Shopian four terrorists killed 4-hour operation non-local laborers, abducting policemen,harassing&causing injuries to truck | शोपियां में चार आतंकी ढेर, 24 घंटों में आर्मी ने 9 को मारे, 3 जवान जख्मी, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

शोपियां के पंजोरा गाँव मे आतंकियों के प्रति खबर मिलने के बाद सेना, सी आर पी एफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। (photo-ani)

Highlightsमुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकियों को मारने में कामयाबी मिली थी। इस तरह से सुरक्षाबल 24 घंटो में 9 आतंकियों को मारने में सफल रहे हैं।रातभर चली मुठभेड़ में सेना के 3 जवान जख्मी हुए है, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जम्मूः कश्मीर में सुरक्षाबल अब आतंकियों पर हमलावर फोर्स बन कर टूट पड़े हैं। यही कारण है कि आज भी शोपियां में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इससे पहले कल भी शोपियां में ही पांच आतंकियों को मार गिराया गया था।

शोपियां में सुरक्षा बलों ने रात भर चली एक मुठभेड़ में 4 और आतंकियों को मार डाला है। कल भी शोपियां में ही पूरा दिन चले एक अभियान में हिज़बुल के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकियों को मार दिया गया था। इस तरह से पिछले 24 घंटों में 9 आतंकी मारे गए हैं। आज की मुठभेड़ में सेना के 3 जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है।

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के पंजोरा गाँव मे आतंकियों के प्रति खबर मिलने के बाद सेना, सी आर पी एफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा और दोनों के बीच रात भर गोली चलती रही।आज तड़के उन घरों को आई ई डी और मोर्टार से उड़ा दिया गया जहां आतंकी छुपे हुए थे।

खबरों के अनुसार घरों के मलबे से 4 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान की कारवाई चल रही है। भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। इस रातभर चली मुठभेड़ में सेना के 3 जवान जख्मी हुए है, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। जबकि जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे। नौ घंटे चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से तीन एके-47 राइफल, दो पिस्टल व गोला-बारूद बरामद किया गया था। 

जानकारी के लिए कल भी शोपियां के रेबन इलाके में सारा दिन आतंकियों बसे हुई मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकियों को मारने में कामयाबी मिली थी। इस तरह से सुरक्षाबल 24 घंटो में 9 आतंकियों को मारने में सफल रहे हैं। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े आप्रेशन को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए।

Web Title: Jammu and Kashmir Shopian four terrorists killed 4-hour operation non-local laborers, abducting policemen,harassing&causing injuries to truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे