जम्मू कश्मीर: LOC पर 6 आतंकियों को सेना ने किया ढेर, पाक बोला हमारे 7 सैनिक भी मारे
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 15, 2018 14:02 IST2018-01-15T11:37:52+5:302018-01-15T14:02:15+5:30
गुप्त सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की।

जम्मू कश्मीर: LOC पर 6 आतंकियों को सेना ने किया ढेर, पाक बोला हमारे 7 सैनिक भी मारे
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। इनमें से 5 आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके है जबकि 1 आतंकी के शव की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे।
गुप्त सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की। मामले की जानकारी देते हुए, सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में पाचं आतंकवादी ढेर हो गए।
पुलिस महानिदेशक एस.पी वैद ने कहा, दुलांजा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के पांच आतंकवादियों को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सेना और (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) सीएपीएफ के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।
Correction 5 bodies recovered 6 th being searched . https://t.co/M1dmdEzGlu
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) January 15, 2018
वहीं पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कोटली सेक्टर के जनड्रोट में भारत ने हमारे 7 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। इससे पहले सेना प्रमुख ने आर्मी दिवस पर परेड को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें मजबूर किया गया तो सैन्य आक्रामकता बढ़ाने के साथ ही हम दूसरे विकल्पों की मदद भी ले सकते हैं। भारत विरोधी गतिविधियों को हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
Four Pakistan Army soldiers killed along LOC in Jandrot, Kotli sector: Pakistan Army statement
— ANI (@ANI) January 15, 2018