जम्मू-कश्मीर राज्यसभा सीट चुनावः  कांग्रेस की नजर सीट पर, एनसी से बात करेंगे दिग्विजय सिंह

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 2, 2025 15:20 IST2025-10-02T15:18:51+5:302025-10-02T15:20:04+5:30

Jammu and Kashmir Rajya Sabha seat election: सत्तारूढ़ गठबंधन के 53 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 28 सदस्य हैं। गैर-भाजपा विपक्षी गुट में सात विधायक शामिल हैं, पीडीपी के तीन, पीसी और आप के एक-एक और दो निर्दलीय हैं।

Jammu and Kashmir Rajya Sabha seat election Congress eyes seat Digvijay Singh talk NC | जम्मू-कश्मीर राज्यसभा सीट चुनावः  कांग्रेस की नजर सीट पर, एनसी से बात करेंगे दिग्विजय सिंह

file photo

Highlightsनेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला या मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात कर सकते हैं।कांग्रेस-नेकां गठबंधन साझेदारी के कामकाज की निगरानी और उससे संबंधित चर्चाओं में शामिल होने का काम सौंपा था।प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया गया।

जम्मूः कांग्रेस पार्टी 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में चार राज्यसभा सीटों में से एक पर अपना दावा पेश कर सकती है। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस मामले पर गठबंधन सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ बातचीत शुरू करने वाले हैं। नई दिल्ली के शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहराज्यसभा चुनाव में पार्टी के लिए एक सीट मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह औपचारिक रूप से नेशनल कांफ्रेंस के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे। सूत्रों के बकौल, सिंह इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला या मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात कर सकते हैं।

जानकारी के लिए इस साल अप्रैल में कांग्रेस आलाकमान ने सिंह को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेकां गठबंधन साझेदारी के कामकाज की निगरानी और उससे संबंधित चर्चाओं में शामिल होने का काम सौंपा था। उन्हें इन मामलों पर जम्मू कश्मीर प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया गया।

आगामी राज्यसभा चुनावों में, नेकां-कांग्रेस गठबंधन चार में से तीन सीटें आसानी से जीत सकता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शेष सीटें जीतने की मजबूत स्थिति में है। वर्तमान सदन में, सत्तारूढ़ गठबंधन के 53 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 28 सदस्य हैं। गैर-भाजपा विपक्षी गुट में सात विधायक शामिल हैं, पीडीपी के तीन, पीसी और आप के एक-एक और दो निर्दलीय हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir Rajya Sabha seat election Congress eyes seat Digvijay Singh talk NC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे