जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 70 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत, अधिकारियों ने बताई यह वजह

By भाषा | Published: April 20, 2020 05:47 AM2020-04-20T05:47:46+5:302020-04-20T05:47:46+5:30

एक अधिकारी ने कहा, “उधमपुर के जिला भेड़ पालन अधिकारी की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बारिश से तापमान में कमी आने के कारण हाइपोथर्मिया से जानवरों की मौत हुई। कुछ भेड़ और बकरी तापमान में अकस्मात गिरावट को नहीं झेल पाए।”

Jammu and Kashmir: Over 70 sheeps goats died in Udhampur, Officials gave this reason | जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 70 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत, अधिकारियों ने बताई यह वजह

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में ऊंचाई पर स्थित एक गांव में दो बंजारे परिवार की 70 से ज्यादा भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए आशंका जताई कि मौत का कारण हाइपोथर्मिया हो सकता है।

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में ऊंचाई पर स्थित एक गांव में दो बंजारे परिवार की 70 से ज्यादा भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए आशंका जताई कि मौत का कारण हाइपोथर्मिया हो सकता है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को दो घोड़ों समेत 73 जानवर पंचारी के मीर गांव में मरे हुए पाए गए।

एक अधिकारी ने कहा, “उधमपुर के जिला भेड़ पालन अधिकारी की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बारिश से तापमान में कमी आने के कारण हाइपोथर्मिया से जानवरों की मौत हुई। कुछ भेड़ और बकरी तापमान में अकस्मात गिरावट को नहीं झेल पाए।”

अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा जानवरों का पोस्ट मॉर्टम किया गया है और उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को अस्सी हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता और राशन प्रदान किया है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Over 70 sheeps goats died in Udhampur, Officials gave this reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे