लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः आपरेशन ऑलआउट, हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैफुल्लाह ढेर, डीजीपी बोले-अंतिम पड़ाव में आतंकवाद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 2, 2020 17:32 IST

जम्मू कश्मीर पुलिस के दिलबाग सिंह का दावा था कि इस समय कश्मीर में आतंकवाद अंतिम पड़ाव में है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए सर्दियों के महीनों में भी उन्होंने आपरेशन आलआउट को जारी रखने का ऐलान किया है।

Open in App
ठळक मुद्देहिज्बुल मुजाहीदीन के चीफ आप्रेशनल कमांडर के मारे जाने को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धी करार देते हुए डीजीपी ने कहा कि कश्मीर में सक्रिय कई आतंकी कमांडरों को मार गिराया गया है।आप्रेशन आलआउट के चलते हथियार छोड़ने के इच्छुक आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया जाएगा। पाकिस्तान तथा आईएसआई को वादी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में दिक्कतें सामने आ सकती हैं।

जम्मूः हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर डा सैफुल्लाह की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन गुट में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि संगठन की कमान कौन संभाले। यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि सुरक्षाबलों के आप्रेशन आल आउट की आंधी के आगे फिलहाल कोई आतंकी और उनके कमांडर टिक नहीं पा रहे हैं।

 

ऐसे में जम्मू कश्मीर पुलिस के दिलबाग सिंह का दावा था कि इस समय कश्मीर में आतंकवाद अंतिम पड़ाव में है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए सर्दियों के महीनों में भी उन्होंने आपरेशन आलआउट को जारी रखने का ऐलान किया है। हिज्बुल मुजाहीदीन के चीफ आप्रेशनल कमांडर के मारे जाने को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धी करार देते हुए डीजीपी ने कहा कि कश्मीर में सक्रिय कई आतंकी कमांडरों को मार गिराया गया है।

यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा। अलबत्ता उन्होंने स्पष्ट किया आप्रेशन आलआउट के चलते हथियार छोड़ने के इच्छुक आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया जाएगा। यह सच है कि सैफुल्लाह मीर उर्फ गाजी हैदर के मारे जाने से हिजबुल और पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। घाटी में हिजबुल की कमर टूट गई है। एक बार फिर यह आतंकी तंजीम नेतृत्व विहीन हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान तथा आईएसआई को वादी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में दिक्कतें सामने आ सकती हैं।

रियाज नायकू को मारकर सुरक्षा बलों के हाथ सबसे बड़ी कामयाबी लगी थी

मई महीने में रियाज नायकू को मारकर सुरक्षा बलों के हाथ सबसे बड़ी कामयाबी लगी थी। इसके बाद सैफुल्लाह को कमान सौंपी गई थी। यह हिजबुल में सबसे लंबे समय से सक्रिय था। रियाज के बाद डिप्टी कमांडर माने जाने वाले जुनैद सेहरई को श्रीनगर में ढेर कर दिया गया। जुनैद हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेहरई का बेटा था, जो कश्मीर विश्वविद्यालय से एमबीए था।

हिजबुल मुजाहिदीन का दक्षिणी कश्मीर में खासा प्रभाव है। वह मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में भी अपनी पकड़ बनाने में जुटा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान के इशारे पर हिजबुल घाटी में अपनी गतिविधियां संचालित करता था। कश्मीर के कमांडर के मारे जाने से पाकिस्तान तथा आईएसआई को अपनी गतिविधियां चलाने पर ब्रेक लग गया है। सैफुल्लाह के मारे जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब युवा संगठन में शामिल होने से कतराएंगे। 

सैफुल्लाह के बाद जुबैर अहमद वानी को मिल सकती

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कश्मीरी आतंकियों के सबसे बड़े संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की आप्रेशनल कमान डा सैफुल्लाह के बाद जुबैर अहमद वानी को मिल सकती है। उसे बहुत क्रूर और चालाक माना जाता है। हालांकि कमांडर की दौड़ में दो अन्य आतंकी फारूक अहमद बट और अशरफ मौलवी भी हैं, लेकिन अशरफ मौलवी का एक बाजू बेकार हो चुका है। यहीं पर उसका नंबर कट सकता है। रियाज नाइकू की मौत के बाद जब सैफुल्लाह को आप्रेशनल चीफ बनाया गया था तो फारूक बट को उसका डिप्टी बनाया गया था।

डा सैफुल्लाह को इसी साल मई में रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद हिज्ब ने घाटी में आप्रेशनल कमान सौंपी थी, लेकिन वह संगठन में कोई नयी जान नहीं फूंक पाया था। हिज्ब की आप्रेशनल कमान की जिम्मेदारी मिलने से पूर्व वह श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा के कुछेक हिस्सों के लिए हिज्बुल मुजाहिदीन के नेटवर्क का सरगना था।

वह श्रीनगर-बडगाम का डिवीजनल कमांडर था। रियाज नाइकू के बाद वह न संगठन में नए कैडर की भर्ती को गति दे सका और न बचे खुचे कैडर को आपस में जोड़ किसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे पाया। सूत्रों की मानें तो वह बीते दो माह के दौरान सिर्फ एक बार ही रंगरेथ में अपने ठिकाने से बाहर दक्षिण कश्मीर में किसी जगह विशेष पर गया था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमलागृह मंत्रालयपाकिस्तानअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव