श्रीनगर, 16 अप्रैलः जम्मू-कश्मीर निवासी नौ साल के एक बच्चे ने एक ऐसा पेन बनाया है जो एग्जाम की एक बड़ी मुसीबत से निजात दिलाएगा। बांदीपुरा के जुरेज के रहने वाले नौ साल के मुजफ्फर अहमद खान ने इस 'अनोखे पेन' का आविष्कार किया है। इस पेन की खासियत है कि यह लिखते वक्त शब्द की गिनती भी करता है। राष्ट्रपति भवन में एनआईएफ द्वारा आयोजित इनोवेशन और इंटरप्रन्योरशिप के फेस्टिवल में इस पेन प्रदर्शित किया गया। इसे 'काउंटिंग पेन' भी कहा जा रहा है।
मुजफ्फर खान ने बताया कि इस पेन से कोई लिखना शुरू करेगा तो यह शब्दों की गिनती बताएगा। इसका डिस्प्ले लैप्टॉप और मोबाइल से जोड़कर भी देखा जा सकता है। काउंटिग पेन के आइडिया के बारे में मुजफ्फर खान ने बताया, 'एक बार एग्जाम में 25 शब्दों में जवाब लिखना था। मैंने लिखा लेकिन मेंरे दो नंबर काट लिए गए। मैंने टीचर से पूछा तो उन्होंने कहा तुमने सिर्फ 20 शब्दों में जवाब लिखा था इसलिए दो नंबर कट गए। उसी वक्त मेरे दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसा पेन बनाया जाए जिसमें लिखते वक्त शब्दों की काउंटिंग हो सके।'